नोएडा, मई 29 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बिजली की हाईटेंशन (एचटी) लाइन को भूमिगत करने के लिए 28 किलोमीटर (किमी) एचटी लाइन मंगाई गई है। संभावना है कि सप्ताह भर में 28 किमी हाईटेंशन लाइन आ जाएगी। इसके बाद सभी डिविजनों को उनकी जरुरत के अनुसार केबल का वितरण किया जाएगा। ताकि सभी डिविजनों में हाईटेंशन लाइन के कार्य किया जा सके। विद्युत निगम द्वारा धीरे-धीरे एचटी लाइनों को भूमिगत करने का कार्य किया जा रहा है। ताकि आंधी-बारिश में भी उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति दी जा सके। एचटी लाइन को भूमिगत करने के लिए बीते दिनों विद्युत निगम ने 28 किमी केबल लाइन का प्रस्ताव मेरठ मुख्यालय भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई थी। विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार अब सप्ताह भर में 28 किलोमीटर केबल लाइन आ जाएगी। इसमें 10 किलोमीटर 33 हजार केवीए की केबल लाइन आएग...