देवरिया, सितम्बर 19 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नवजात की मौत के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर के अधीक्षक ने अस्पताल को सील कर दिया, जो एक सप्ताह के अंदर ही शुक्रवार को फिर खोल दिया गया। इसको लेकर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। एक सप्ताह पहले सृष्टि हेल्थ केयर में निजामाबाद गांव की प्रसूता अजमेरी पत्नी नवाज ने नवजात को जन्म दिया, लेकिन ऑक्सीजन न मिलने के कारण उसकी तत्काल मौत हो गई, जबकि अजमेरी की तबीयत बिगड़ गई। वहीं ग्राम हिछौरा लाला निवासी पूजा देवी पत्नी विपिन प्रसाद को भी प्रसव हुआ। दोनों महिलाओं की स्थिति गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। इन दोनों मामलों की शिकायत सीएचसी अधीक्षक अतुल कुमार को मिली तो संयुक्त टीम बनाकर 12 सितंबर को अस्पताल पर पहुंचे और जांच की। इसमें अस्पताल के अवैध रूप से संचालित होते ...