नई दिल्ली, जुलाई 17 -- हरियाणा के रोहतक में देर रात 12:46 बजे भूकंप के झटके लगे। यह सप्ताह भर में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब हरियाणा भूकंप का केंद्र बना है। इसबार 3.3 तीव्रता का भूकंप लोगों ने महसूस किया। इसका केंद्र रोहतक का गांव भालौठ के नजदीक का क्षेत्र रहा। सांपला और खरखौदा जैसे आसपास के कस्बों में 2-5 सेकंड तक झटके महसूस किए गए, जिससे लोग सहम गए। कंपन से लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी है। दिल्ली एनसीआर में हाल ही में यह लगातार तीसरा भूकंप है। इससे लोगों में डर की स्थिति बनी हुई है। इससे पहले 11 जुलाई को, दिल्ली-एनसीआर के निवासियों ने हरियाणा के झज्जर जिले में आए 3.7 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए थे। इसस...