रामपुर, फरवरी 19 -- रामपुर। मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार का प्रकोप चरम पर है। बुखार को ठीक होने से आठ से दस दिन लग रहे हैं। इसके बाद मरीजों को अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार और एलर्जी पीड़ितों की भरमार रही। जिला अस्पताल की ओपीडी में 1100 से अधिक लोगों ने डाक्टर को दिखाने के लिए पंजीकरण कराया था। इसीलिए यहां पर पैथोलाजी लैब, एक्सरे सेंटर, सीटी स्कैन कक्ष के बाहर मरीजों की लाइन लगी रही। डाक्टर को दिखाने के लिए मरीजों को घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ा। मरीजों का उपचार कर रहे डा. डीके वर्मा ने बताया इन दिनों सबसे अधिक संख्या बुखार पीड़ितों की है। आमतौर पर दवा देने के दो से चार दिन के बाद बुखार उतर जाता है मगर अभी वायरल बुखार में रोगी को स्वस्थ होने में सात से दस दिन का समय लग रहा...