गंगापार, नवम्बर 22 -- 72 घंटे में जले ट्रांसफॉर्मरों को बदलने के फरमान को स्थानीय विद्युत विभाग ठेंगा दिखाता हुआ नजर आ रहा है। तभी तो सप्ताह भर पूर्व जला ट्रांसफॉर्मर अभी तक नहीं बदला गया। जिसके चलते जहां ग्रामीणों को अंधेरे में सप्ताह भर से जीवन यापन करना पड़ रहा है वहीं नौनिहालों की शिक्षा दीक्षा पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। संबंधित विद्युत उपकेंद्र के ग्राम पंचायत तरांव स्थित हरिजन बस्ती में लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर एक सप्ताह पूर्व जल गया था। जिसकी ऑनलाइन शिकायत ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के पोर्टल पर दर्ज कराते हुए विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को अवगत करा दिया था। लेकिन सप्ताह भर बाद भी जला ट्रांसफॉर्मर अभी तक नहीं बदले जाने से ग्रामीणों में संबंधित विभाग के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों में मुख्य रूप से दिवाकर प्रसाद हरिजन, राम...