हमीरपुर, दिसम्बर 26 -- हमीरपुर, संवाददाता। एक सप्ताह से कोहरे व शीतलहर का प्रकोप के बाद गुरुवार को मौसम में बदलाव आने के साथ सुबह 9 बजे धूप निकल आई। जिससे लोगों ने सर्दी से राहत महसूस की। धूप खिलने से पूरे दिन सार्वजनिक स्थानों पर चहल-पहल नजर आई। ट्रेनें भी समय से आती-जाती रहीं। मगर शाम ढलते ही एक बार फिर से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया। जिले में जारी कोहरे व शीतलहर के प्रकोप के बाद आज मौसम में बदलाव नजर आया। सुबह घना कोहरा के साथ होने के बाद अचानक 9 बजे धूप खिल गई। जिसके बाद कुछ ही समय में कोहरा साफ हो गया। इसके बाद पूरे दिन लोग धूप का आनन्द लेते नजर आए। इस दौरान यमुना पाथवे, डॉ.आंबेडकर पार्क सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों में चहल-पहल रही। मगर शाम होते ही एक बार फिर से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया। गुरुवार को पांच डिग्री बढ़ोत्तरी के साथ अधिकतम तापमान ज...