नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली में सर्द मौसम और हवा की गति कम होने से रात के समय प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। दिन के समय तेज धूप के चलते प्रदूषण के स्तर में हल्की कमी दर्ज की जा रही है। साथ ही अगले एक सप्ताह जहरीली हवा से राहत के आसार नहीं हैं। सीपीसीबी के मुताबिक, रविवार की रात 12 बजे हवा में पीएम 10 का स्तर 366 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंच गया था। सोमवार दिन में तेज धूप निकलने के बाद इसमें सुधार हुआ और दिन के दो बजे यह स्तर 341 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। सोमवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 396 अंक पर रहा था। हालांकि, धूप निकलने से इसमें सुधार हुआ और शाम चार बजे जारी बुलेटिन में सोमवार के लिए दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 382 दर्ज किया गया। रविवार क...