जमशेदपुर, नवम्बर 24 -- जमशेदपुर। 14 से 20 नवंबर तक आयोजित चतुर्थ बाल मेला की समीक्षा बैठक विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में मेले की कमियों व भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सुझाव दिया गया कि आगामी मेलों में बच्चों के लिए मनोरंजन, खेल-कूद और खरीदारी से जुड़े अधिक स्टॉल लगाए जाएं।विधायक सरयू राय ने कहा कि बाल मेला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि बच्चों व माताओं के स्वास्थ्य संरक्षण की जागरूकता का मंच भी है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बाल बजट दोगुना करने की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि बजट का उपयोग बच्चों के हित में ही होना चाहिए। राय ने स्लम क्षेत्र के बच्चों को मेला से जोड़ने की पहल को सराहनीय बताया और कहा कि गैर-स्कूली बच्चों की मदद जरूरी है।बैठक में बाल मेला संचालन में सहयोग देने वाले कार्यक...