प्रयागराज, नवम्बर 24 -- शांतिपुरम के रहने वाले दो दोस्त एक सप्ताह पहले घर से कार लेकर रीवा के लिए निकले थे। दोनों दोस्त लापता हैं। उनके घर वालों ने काफी खोजबीन के बाद सोमवार को दोनों युवकों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, शांतिपुरम के रहने वाले अमित कुमार तिवारी 30 वर्ष और जगदीश प्रसाद यादव 32 वर्ष दोनों दोस्त हैं। घर वालों का कहना है कि 17 नवंबर को दोनों दोस्त इनोवा क्रिस्टा कार से किसी जरूरी काम से रीवा जनपद के लिए निकले थे। घर वालों से 20 नवंबर तक दोनों युवकों की फोन पर बात होती रही थी और संपर्क बना हुआ था। उसके बाद से दोनों युवकों का फोन बंद होने से घर वालों से संपर्क टूट गया। दोनों को घर वाले दोनों युवकों की काफी खोजबीन के बाद पता न चलने पर परेशान होकर सोमवार को दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट फाफामऊ थाने में दर...