बदायूं, मई 4 -- जिले में दो मई को हुई बारिश के बाद तापमान में कुछ गिरावट है लेकिन आने वाले दिनों में आसमान से आग बरसने वाली है। हालांकि गर्मी इन दिनों भी खूब सता रही है लेकिन आगामी दिनों में तापमान आसमान छूने जा रहा है और फिर आसमान से आग बरसने की संभावना है। इसीलिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट किया गया है। गर्मी के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है। रविवार को भी जिले में उमस भरी गर्मी रही है। जिले का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा है लेकिन उमस भरी गर्मी ने जनमानस को सताया है। सुबह से दोपहर और फिर शाम तक गर्मी ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया। शाम के समय अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाएं चलीं। जिसने गर्मी से राहत दी। तेज हवाओं ने गर्मी से तो राहत दिला दी लेकिन धूल भरी हवा ने हर ओर धूल-धूल कर दिया। मौसम का मिजाज बिगड़ा-बिगड़ा रहने से कुछ राहत रह...