हजारीबाग, मई 14 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। बरकट्ठा में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार में मोबाइल फोन चोरी की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रत्येक बाजार में चोर ने दो चार मोबाइल फोन टपा ही लेता है। लोगों की मानें तो प्रत्येक सप्ताह बाजार में खरीदारी करने वाले किसी न किसी का मोबाइल चोरी हो ही जाता है। बीते सोमवार को डाकडीह बरकट्ठा निवासी सहदेव महतो और अजीत पांडेय की मोबाइल फोन चोरी हो गई। इस बाबत सहदेव महतो पिता झमन महतो और अजीत पांडेय पिता हरिहर पांडेय ग्राम बेलकपी निवासी ने बताया कि अपने घर से सब्जी लाने के लिए साप्ताहिक बाजार आया। कुछ देर के बाद देखा तो पॉकेट से फोन गायब है। अजीत पांडेय के मुताबिक मोबाइल ओप्पो कंपनी जिसकी कीमत करीब 35 हजार का था। काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल का पता नहीं चला। हालंकि इस मामले को लेकर भुक्तभोगी सहदे...