सहारनपुर, मार्च 5 -- व्यापारियों ने त्योहारों और शादियों के सीजन में साप्ताहिक बंदी पर भी बाजार खोलने की अनुमति देने की मांग की। इसके साथ ही जाम की समस्या से निजात दिलाने और लंबित शस्त्र लाइसेंस प्रक्रिया में तेजी लाने की बात भी उठाई है। व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम नारंग के नेतृत्व में व्यापारी डीएम मनीष बंसल से मिले। उन्होंने कहा कि ईद के त्योहार है व अप्रैल माह में शादियों का सीजन है। मंगलवार को जो व्यापारी अपनी दुकान खोलना चाहता है, उसे खोलने देने की अनुमति प्रदान की जाए। वहीं, जाम से व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसीलिए यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने को आवश्यक कदम उठाए जाएं। इसके अलावा लंबित शस्त्र लाइसेंस प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। इस दौरान कृष्ण गुप्ता, हरि कालड़ा, सुभाष सचदेवा, बंटी सडाना, सुशील शर्मा,...