हजारीबाग, मई 27 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। उपायुक्त के निर्देश पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी जनशिकायत कोषांग निवेदिता राय ने जनता दरबार का संचालन किया। मौके पर उन्होंने आमजनों की समस्याओं को सुना तथा इसके त्वरित समाधान के निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर लगभग एक दर्जन फरियादियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित किये। जिनमें कटकमसांडी के अंजुम प्रवीन ने उनकी भूमि पर जबरन चहारदीवारी देने का मामला प्रकाश में लाते हुए न्याय की गुहार लगाई, इनके आवेदन को एसडीओ सदर को भेजते हुए जांचोपरांत उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। वहीं चौपारण, मचला निवासी की सुलोचना भारती ने आंगनबाड़ी ठेकदार पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया जिसपर बीडी...