धनबाद, जनवरी 13 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। बलियापुर में सोमवार को गुड़ी कुटा के साथ ही सप्ताहव्यापी पारंपरिक पूस परब धूमधाम से शुरू हो गया। मौके पर महिलाओं ने स्नान आदि के बाद नियम से साथ ढेकी के माध्यम से नई फसल धान के चावल से गुड़ी तैयार की। पीठा पकवान का आनंद उठाया। कार्यक्रम का प्रारंभ पारंपरिक पूजा अर्चना व पूर्वजों के स्मरण से हुआ। सप्ताहव्यापी पूस परब के मौके पर मंगलवार को बावड़ी मनाया जाना है। इसको ले गांवों में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बुधवार को टुसू के विसर्जन के साथ मकर संक्रांति उत्सव मनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...