चंदौली, जनवरी 20 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया थाना क्षेत्र के बैरा गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध नारद मौर्य का शव मंगलवार को चंदप्रभा नदी में उतराया मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान होते ही रोते बिलखते परिजन पहुंच गये। परिजनों के अनुसार सप्ताहभर से गायब थे। पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के बैरी गांव के रहने वाले नारद मौर्या सप्ताहभर पहले घर से शौच के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। इस दौरान परिजन काफी खोजबीन के बाद चकिया कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराये थे। वही मंगलवार की सुबह चंद्रप्रभा नदी में बुजुर्ग का शव उतराया मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया। शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया, जहां...