गंगापार, सितम्बर 21 -- क्षेत्र के मौहरिया गांव का सप्ताह भर से 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है। गांव के लोग अंधेरे और उमस भरी गर्मी से परेशान हैं, वहीं खेत की सिंचाई भी बाधित है। पूर्व प्रधान राम प्रकाश तिवारी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर ले जाने का और ले आने के लिए साधन का भांडा विद्युतकर्मी मांग रहे हैं। वहीं अवर अभियंता का कहना है कि आज कल में ट्रांसफॉर्मर पहुंच जाएगा। उपभोक्ताओं का कहना है कि सोमवार से नवरात्र शुरू होने वाला है दुर्गा स्थापना और पूजा पाठ अंधेरे में कैसे होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...