हापुड़, नवम्बर 18 -- हापुड़। सप्ताहभर के अंदर रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो में कार्यरत 9 संविदा चालकों की सेवा समाप्त की गई है। ये कई माह से बिना सूचना दिए गैरहाजिर चल रहे थे। जिन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने के कई बार निर्देश दिए। रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो द्वारा विभिन्न रुटों पर 130 बसें संचालित हैं। इन बसों को चलाने का जिम्मा 500 के करीब चालक परिचालकों पर निर्भर है। इनमें कुछ चालक परिचालक ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। जिन पर एआरएम का कार्रवाई अभियान चल रहा है। सप्ताहभर के अंदर हापुड़ डिपो में कार्यरत 9 संविदा चालकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। मंगलवार को भी दो संविदा चालकों की सेवा समाप्त कर दी गई। इसके अलावा सात चालक धीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र वर्मा, राहुल कुमार, जगपाल, प्रवीन कुमार, मनोज और राजेंद्र कुमार को नोटिस जारी किए गए। एआरएम...