रामपुर, जून 4 -- रामपुर। जिला अस्पताल में ब्लड व अन्य जांचों में इजाफा होने जा रहा है। अब इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब यहां बनकर तैयार हो चुकी है। एक सप्ताह में यह लैब जिला अस्पताल को हैंडओवर हो जाएगी। इसके बाद अस्पताल की सभी लैब एक छत के नीचे आ जाएंगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला अस्पताल में आईपीएचएल (इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब) का निर्माण हुआ है। इससे मरीजों की 90 प्रकार की जांच एक ही जगह पर होकर उन्हें आसानी से रिपोर्ट मिल सकेगी। इसके बाद मरीज का इलाज आसान हो सकेगा। लैब के निर्माण का काम अस्पताल की तीसरी मंजिल पर काफी समय से चल रहा था, जोकि लगभग पूरा हो चुका है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि लैब इस सप्ताह के भीतर हैंडओवर हो जाएगी। इसके बाद अस्पताल में ब्लड व अन्य जांचें एक ही जगह पर होने लगेंगी। मरीजों को...