प्रयागराज, अगस्त 13 -- जलकल विभाग की मोटर हफ्तेभर में चौथी बार जलने से दस हजार की आबादी के सामने पानी का संकट खड़ा हो गया। बाल्टी भर पानी के लिए लोग इधर-उधर भटकते रहे। झूंसी के वार्ड 52 हवेलिया के उल्टा किला के पास लगे ट्यूबवेल की मोटर जलने की वजह से संगम विहार, गंगोत्री नगर, शांति नगर, शास्त्री नगर, विजय नगर, वास्तु नगर आदि इलाके में लोग हप्तेभर से पानी की किल्लत झेल रहे हैं। गंगोत्री नगर निवासी तारा देवी ने बताया कि पीने के लिए पानी तो खरीद ले रहे हैं, पर दैनिक कार्यों के लिए बाल्टी भर पानी दूर से लाना पड़ रहा है। पार्षद गुल्फ़िरोज ने बताया कि जलकल विभाग की लापरवाही की वजह से यह समस्या हुई है। हप्तेभर पहले मोटर जली थी, दो दिन बाद लगी। फिर रक्षाबंधन के दिन मोटर जल गई। रक्षाबंधन के दूसरे दिन नई मोटर लगाई गई वह भी एक दिन बाद चल गई। उसके बाद ...