सीवान, फरवरी 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में शिक्षा विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला में अपार आईडी के निर्माण में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिय। अपार आईडी बनाने में अब तक की प्रगति से नाखुश डीम ने अपार निर्माण कार्य को विद्यालयवार करवाने व सभी बीईओ को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा अपार आईडी निर्माण के अनुश्रवण के लिए प्रखंड का आवंटन किया गया है। डीएम ने एक सप्ताह के अंदर जिले में कुल छात्रों के 80 प्रतिशत का अपार आईडी निर्माण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी निरीक्षण करने वाले पदाधिकारीयों को विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शिक्षक द्वारा छात्रों के संचालित वर्ग कक्ष व गृ...