हरिद्वार, जून 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा है कि सप्त सरोवर मार्ग का सौंदर्यीकरण कर पर हेरिटेज लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने भाजपा पार्षद आकाश भाटी के साथ मिले लोगों को इस बारे में आश्वासन दिया। आकाश भाटी ने बताया कि सप्तऋषि वार्ड में सप्त सरोवर मार्ग से लेकर हरिहर चौक तक हेरिटेज लाइट लगाने का प्रस्ताव विकास प्राधिकरण को दिया गया। इससे इस क्षेत्र की सुंदरता के साथ ही व्यापार में वृद्धि होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...