संभल, नवम्बर 30 -- राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को सप्तशती संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं को मातृशक्ति, कुटुंब प्रबोधन और स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. वंदना सक्सेना और विशिष्ट अतिथि क्षमता अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओं ने नारी शक्ति की महिमा, सामाजिक समरसता, परिवारों में स्वदेशी भावना और महिलाओं की नेतृत्वकारी भूमिका पर महत्वपूर्ण विचार रखे। इस अवसर पर छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में रंग भरे। कार्यक्रम अध्यक्ष अधिवक्ता रंजना शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ज्योति भटनागर, आराधना शर्मा, आचार्य आकृति गुप्ता सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...