प्रयागराज, सितम्बर 28 -- ज्ञान ज्योति अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक टैगोर टाउन में आयोजित की गई। इस मौके पर स्वामी वासुदवाचार्य ने शारदीय नवरात्र के महात्म्य पर प्रकाश डाला। कहा कि दुर्गासप्तशती के पाठ से समस्त दुर्गुण दूर हो जाते हैं। महामंत्री पं. विजय कुमार मिश्र ने कहा कि सनातन समाज के सामने चुनौतियां पैदा की जा रही हैं। इससे निपटने के लिए हमें तैयार रहना होगा। अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं. प्रकाश चन्द्र द्विवेदी ने की। उपाध्यक्ष पं. श्रीकांत त्रिपाठी, सचिव विजय द्विवेदी, डॉ. विमलेश कुमार ओझा, संजय शर्मा, मुकेश कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...