मथुरा, नवम्बर 30 -- कृष्णचंद्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम हुआ। इसका उद्देश्य मातृशक्ति में निहित सात मूल शक्ति श्री, क्षमा, कीर्ति, मेधा, स्मृति, वाक् एवं शक्ति का स्मरण, जागरण तथा समाजहित में उनके प्रयोग को प्रोत्साहित करना रहा। शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्र सेविका समिति की नीलिमा राठौर, अध्यक्ष डा. मालती मिश्रा, मुख्य वक्ता बालिका शिक्षा अखिल भारतीय संयोजिका रेखा चूडासमा, विशिष्ट अतिथि भावना शर्मा, रश्मि शर्मा व प्रबंध समिति सदस्याओं ने दीप जलाकर किया। प्रस्तावना रुचिरा वर्मा ने प्रस्तुत की। रेखा चूडासमा ने पर्यावरण संरक्षण, पॉलिथीन प्रतिबंध पर जोर देकर नारी को स्वयं का महत्व समझने की प्रेरणा दी। नीलिमा राठौर ने महिलाओं को आत्मजागृति व सामाजिक उत्थान की दिशा में बढ़ने का संदेश दिया। डा. मालती मिश्रा ...