लातेहार, नवम्बर 25 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में संचालित मूरत यादव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में सप्तशक्ति संगम 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी मौजूद रही। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। कार्यक्रम में बालिकाओं की सृजनात्मक प्रतिभा,उत्कृष्ट प्रदर्शन और मातृशक्ति के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि अनीता देवी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों में अपार क्षमता निहित होती है। उन्हें शिक्षा, संस्कार और आत्मविश्वास का वातावरण देकर ही समाज को मजबूत दिशा दी जा सकती है। उन्होंने आगे कही कि ऐसे आयोजन बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता,आत्मबल और मंच संचालन जै...