पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- पूरनपुर। मोहन सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में शुक्रवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मातृशक्ति को सशक्त बनाना और उन्हें अपनी आंतरिक शक्तियों एवं सामाजिक भूमिका के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माता-बहनों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्ष और जागृति महिला संगठन की रमा गुप्ता, मुख्य अतिथि अनुकृति सिंघल तथा मुख्य वक्ता संगीता सिंघल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य वक्ता संगीता सिंघल ने अपने उद्बोधन में मातृशक्ति की महत्ता, उसकी अंतर्निहित शक्तियों और समाज निर्माण में उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने महिलाओं से आत्मनिर्भर, जागरूक और संगठित रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान हिंदू धर्म ग्रंथो...