संभल, नवम्बर 14 -- संभल। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा शहर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में गुरुवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एएसपी अनुकृति शर्मा ने कहा कि सप्तशक्ति कार्यक्रम मनुष्य के भीतर कीर्ति, श्री, वाक, स्मृति, मेधा, वृद्धि एवं क्षमा जैसी सात प्रमुख शक्तियों के विकास का प्रतीक है। मुख्य वक्ता नीलम वार्ष्णेय ने कहा कि सप्तशक्ति का अर्थ सात शक्तियां हैं जो व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की आधारशिला हैं। शिक्षा को केवल ज्ञान तक सीमित न रखकर संस्कार, सेवा और राष्ट्रभक्ति से जोड़ना ही सच्चा उत्थान है। इस अवसर पर जिला संयोजिका ज्योति भटनागर, विमलेश सैनी, रेखा गर्ग, स्वाति सिंह, प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...