हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। लामाचौड़ स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को विद्या भारती के महिला सप्तशक्ति संगम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. उर्मिला जोशी ने की। मुख्य वक्ता जिला पंचायत सदस्य डॉ. छवि कांडपाल ने कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, भारतीय संस्कार और सामूहिक समाज निर्माण विषय पर प्रभावी विचार रखे। एमबीपीजी कॉलेज की संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. कमला पंत ने महिलाओं की सामाजिक भूमिका और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। संयोजिका कुसुमलता गोस्वामी ने कार्यक्रम का संचालन किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रेरक महिला व्यक्तित्वों की वेशभूषा प्रस्तुति खास आकर्षण रही। समाज में विशेष योगदान देने वाली संयुक्त परिवार की माता आनंदी देवी, प...