पीलीभीत, अक्टूबर 5 -- चार्य। पीलीभीत, संवाददाता। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से जनपद भर के विद्या भारती के स्कूल-कालेजों में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम 5 अक्तूबर से आयोजित होंगे, जो 23 जनवरी तक चलेंगे। मातृशक्ति सम्मेलन के माध्यम से 250 बहने प्रतिभाग करेगी। शहर के चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि सप्तशक्ति संगम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहले दिन पूरनपुर और बिलसंडा के स्कूलों में कार्यक्रम किए जाएंगे। ये कार्यक्रम प्रति स्कूल-कालेज होंगे, जिसमें महिलाओं की ही सहभागिता रहेगी। पूरे जिले में 105 कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें 17000 बहनें शामिल होगी। सप्तशक्तियां कीर्ति, श्री, वाक, स्मृति, मेधा, धृति, क्षमा को पहचानना होगा, जिससे मातृशक्ति जाग...