रामपुर, नवम्बर 13 -- डॉक्टर दीपचंद मौर्य सरस्वती शिशु मंदिर रुस्तमनगर छपर्रा में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया गया, जिसमें लगभग तीन दर्जन गांवों की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पारिवारिक चेतना और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाया जाए।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य द्वार पर प्राचीन शिव मंदिर के सामने सजी आकर्षक रंगोली, स्वदेशी मिट्टी के दीयों और तिलक लगाकर पुष्प वर्षा करती छात्राओं द्वारा माता-बहनों के अभिनंदन से हुआ। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के बाद सरस्वती वंदना और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम विधिवत रूप से शुरू हुआ।कुमारी सौम्या द्वारा शिव तांडव, मनोहरी राधा-कृष्ण नृत्य और वीरांगना झांकी की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण गूंज उठा।

हि...