हाजीपुर, सितम्बर 12 -- अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में विभागीय लापरवाही से परेशान हो रहे परीक्षार्थी महुआ,एक संवाददाता। मिडिल स्कूलों में वर्ग तीसरा से लेकर आठवां तक की शुरू हुई अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में विभागीय खामियां से परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को दूसरे दिन दूसरी पाली में वर्ग सप्तम की गणित की परीक्षा स्थगित कर दी गई। जिसके कारण परीक्षार्थियों को मायूस होकर वापस घर लौट पड़ा। वहीं सप्तम छोड़कर वर्ग 3 से लेकर अष्टम तक की परीक्षा हुई। वही परीक्षा के प्रथम दिन बुधवार को पहली पाली में सप्तम और अष्टम के परीक्षार्थियों को उस समय मायूसी हाथ लगी थी,जब उनके सामाजिक विज्ञान की परीक्षा एकाएक रद्द कर दी गई थी। जिससे उन्हें परीक्षा हॉल से निराश होकर घर लौटना पड़ा था। महुआ के 200 से अधिक मिडिल स्कूलों में वर्ग तीसरा ...