सीवान, सितम्बर 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। मां दुर्गा की उपासना के नौ दिवसीय पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है। सप्तमी को मां का पट खुलने के साथ मंदिरों में विशेष सजावट दिखी। सप्तमी के दिन कपड़े, पूजा सामग्री, सजावटी सामान और मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। खासकर महिला ग्राहकों में चूड़ी, साड़ी, श्रृंगार का सामान, और डांडिया की खरीदारी को लेकर खासा उत्साह दिखा। माता के दर्शन व पूजन के लिए आवश्यक सामग्री जैसे नारियल, चुनरी, फल-फूल और मिठाई व हवन सामग्री की दुकानों पर भीड़ लगातार बनी हुई है। विक्रेताओं के अनुसार इस बार मांग पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है, इससे व्यापारियों में भी काफी उत्साह है...