मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के चिह्नित पूजा पंडालों में सोमवार की शाम से माता की चलंत प्रतिमा का दर्शन शुरू हो जाएगा। शाम सात बजे से माता का अलग-अलग रूपों में लीला करती आवाज के साथ लोग इसका आनंद उठा सकेंगे। भगवानपुर में यादव नगर स्थित युवा जागृति संघ दुर्गा पूजा समिति के अनीश राज ने बताया कि यहां चलंत प्रतिमा में माता महिषासुर का वध करती हुई दिखाई देंगी। वहीं, बीबीगंज जगदंबा स्थान सत्संग मंडल माई स्थान के दीप आदित्य ने बताया कि यहां पर आज से ऑपरेशन सिंदूर व हरिहर पुत्र अयप्पा द्वारा क्रट महिषी का वध का चलंत दृष्य दिखाया जाएगा। वहीं, कच्ची-पक्की रतवार सुस्ता हनुमान मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष रामसेवक कुमार पासवान ने बताया कि चलंत प्रतिमा में अग्नि में समाहित होती मां सती दक्ष प्रजापति का वध और भोले शंकर...