गंगापार, सितम्बर 29 -- विद्यालय की छात्राओं का पांव पखार कर टीका लगाने के बाद उनको भोजन और फल खिलाकर दक्षिणा दी गयी और विद्यालय के अध्यापकों ने कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय चौकठा लक्षन व मांडा ब्लॉक शिक्षक संघ अध्यक्ष मुचकुंद मिश्रा हर नवरात्र पर सप्तमी के दिन विद्यालय में कन्या पूजन का आयोजन करते हैं। अन्य नवरात्र की भांति इस नवरात्र सप्तमी पर भी प्राथमिक विद्यालय चौकठा लच्छन माण्डा में सोमवार को कन्या पूजन का आयोजन किया गया ।कन्या पूजन के इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने कन्याओं का रोली टीका लगाकर कन्या पूजन का आरंभ किया और बालिकाओ को प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के ससायक अध्यापक बलराम सिंह. विवेक कुमार. सुरेन्द्र कुमार आदि का भी सहयोग और योगदान रहा ।

हिंदी...