सीवान, सितम्बर 30 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र में प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को नव दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों के पट खुलते हीं माता के जयकारे से पूजा पंडाल गूंज उठे। पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं तथा माता के उपासकों के भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड के सोंधानी पंचायत के सारीपट्टी गांव में पिछले 62 वर्षों से शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है। वर्ष 1963 में इसकी शुरुआत हुई थी। यहां का पूजा पंडाल एवं प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा से पहले आचार्य वैदिक हिमांशु उपाध्याय के निर्देशन में यजमान मनिंद्र सिंह के साथ पूरे गांव के नर- नारी ने गांव के चारों सीमाओं का परिभ्रमण कर चारों दिशाओं में विराजमान देवी देवताओं की मंत्रोचारण से पूजा - अर्...