पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के मेदिनीनगर स्थित स्थानीय भट्ठी मुहल्ला, आदर्श नगर में माता सप्तमातर देवी मंदिर के प्रांगण में भक्ति जागरण व भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी शामिल रहे। कार्यक्रम में गायक उमाशंकर मिश्र व उनके सहयोगी ने अपने गीत संगीत के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बना दिया। मंदिर प्रबंधन की ओर से विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्र के इस पावन अवसर पर माता रानी के दरबार में उपस्थित होना सौभाग्य की बात है। आशुतोष ने माता से सभी जिलावासियों के सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामना किया। साथ ही उन्होंने सभी माता बहन व श्रद्धालुओं से...