पीलीभीत, सितम्बर 29 -- सप्तमं कालरात्रि की महिला का बखान करते हुए भक्तों ने उपवास रख कर पूजन अर्चना की। अब अष्टमी की तैयारियां की जा रही है। कई जगह अष्टमी पर व्रत का पारण किया जाता है। जबकि कई जगह कन्याभोज करा कर नवमी पर उपवास का पारण होता है। जबकि मान्यता है इस बार पूरे उपवास होने के कारण दशमी के दिन भी कन्याभोज कराया जाएगा। शहर के यशवंतरी मंदिर समेत महामातेश्वरी मंदिर में भी सुबह से पूजन आराधना का क्रम बना रहा। शहर के कई मोहल्लों में जगराता करते हुए भजन कीर्तन हुआ। यही नहीं जगह जगह अब जगराता आयोजन के लिए तैयारियां भी की जा रहीं हैं। वहीं शहर के मंदिरों समेत घरों में भी भक्तों ने पूजन हवन करते हुए धार्मिक अनुष्ठान किए। इसमें मां भगवती के चरणों में शीश नवा कर मनौतियां मांगने का क्रम बना रहा। शहर ही नहीं जिले भर के देवी मंदिरों में भक्तों ...