बरेली, अगस्त 4 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्र जागरण युवा संगठन के संस्थापक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में रविवार को सप्तनाथ मंदिरों की परिक्रमा यात्रा की गई। मढ़ीनाथ मंदिर से शुरू होकर यात्रा तपेश्वरनाथ मंदिर पर संपन्न हुई। यात्रा की शुरुआत मढ़ीनाथ स्थित कैंप कार्यालय से पूर्व विधायक पप्पू भरतौल ने झंडी दिखाकर की। यहां संरक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, पवन सक्सेना, रतन शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज, राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष नन्दू सिंह ने फूलों से स्वागत कर परिक्रमा को शुरू किया। ढोल नगाड़ों के साथ परिक्रमा मार्ग में बाबा भोले के जयकारों के साथ सभी ने झूमते नाचते हुए अलखनाथ मंदिर, त्रिवटीनाथ मंदिर, बनखंडीनाथ मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर से पीलीभीत बाईपास होते हुए धोपेश्वरनाथ मंदिरों में जलाभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद लिया। तपेश्...