धनबाद, मार्च 4 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा भेलाटांड़ स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में चल रहे 11 दिवसीय 45वां सप्तचंडी महायज्ञ में सोमवार को विशेष पूजा हुई। पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी देवताओं का आह्वान कर हवन कुंड में आहूति दी गई। दर्जनों श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। मुख्य यज्ञाचार्य रविंद्र शास्त्री ने भजन के माध्यम से‌‌ आध्यात्मिक प्रवचन किया। मौके पर अन्य पंडितों में बालमुकूंद शास्त्री, अशोक उपाध्याय, उमाशंकर पांडेय, रामाधीर पांडे ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। मध्याह्न व संध्या महाआरती के बाद हलवा का प्रसाद वितरण किया गया। यज्ञ को सफल बनाने में सचिव हीरा श्रीवास्तव, रवि मोदक, बीएन लाल, विष्णु चौहान, हरि महतो, बीर बहादुर, देवा मंडल, कन्हैया मिश्रा, मनोहर मिश्रा, नारायण मिश्रा आदि सक्रिय थे।

हिंदी हिन्...