मोतिहारी, जुलाई 6 -- सुगौली, निज संवाददाता। विशेष चेकिंग के दौरान रेल पुलिस ने प्लेटफार्म संख्या दो पर सप्तक्रांति ट्रेन के जेनरल बोगी से एक व्यक्ति के पास से छह बैग में रखा 127 बड़ी बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। गिरफ्तार तस्कर जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के कोहिया गांव निवासी ऋतिक कुमार के रूप में पहचान हुई। इस बाबत रेल थानाध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के दौरान रेल पुलिस ने प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी सप्तक्रांति ट्रेन के पूर्वी छोर पर लगी जेनरल बोगी की जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से दो पिट्ठू बैग,दो हैंड बैग तथा दो ट्रॉली होने के संदेह पर जांच शुरू की। जांच में बैग से 750 एमएल की विभिन्न प्रकार की महंगी शराब पाया। जिस पर शराब को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद बैग में रखे शराब की बोतलों की गिनती क...