बगहा, दिसम्बर 4 -- नरकटियागंज, हिसं। नरकटियागंज जंक्शन होकर गुजरने वाली तथा यहां से खुलने वाली एक्सप्रेस समेत पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन गुरुवार को घंटों विलंब से हुआ। इससे रेल यात्रियों को नरकटियागंज जंक्शन पर घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। रेल अधिकारियों ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस से बरौनी जाने वाली 19037 अवध एक्सप्रेस ट्रेन 3 घंटा देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची। वहीं आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन करीब दो घंटे देरी से नरकटियागंज पहुंची। आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन तथा मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली 19038 एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे की देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...