मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व मध्य रेल के नरकटियागंज स्टेशन के पास मंगलवार को आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आ रही 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट में पेंट्रीकार मैनेजर ने महिला इंजीनियर से छेड़खानी की। मामले को लेकर महिला इंजीनियर ने पेंट्रीकार मैनेजर संतोष साह के खिलाफ रेल थाना मुजफ्फरपुर में आवेदन दिया है। संतोष साह पिपरा स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर फरार हो गया। महिला इंजीनियर ट्रेन में अकेले सफर कर रही थी। रेल थानेदार रंजीत कुमार ने आवेदन को रेल थाना नरटकियागंज भेज दिया है। जानकारी के अनुसार महिला इंजीनियर मुजफ्फरपुर में नौकरी करती हैं। वह सुबह छह बजे बगहा स्टेशन पर 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट की एम टू बोगी में सवार हुई। नरकटियागंज स्टेशन के पास पेंट्रीकार मैनेजर ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर डराने-धमकाने लगा। ...