मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर बंगरी हॉल्ट के समीप गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान कोटवा प्रखंड के बथना सिरसिया के वार्ड सदस्य गणेश प्रसाद यादव की पत्नी सीता देवी (32) के रूप में हुई। बताया जाता है कि सीता देवी मोतिहारी जाने के लिए ट्रेन पकड़ने का प्रयास कर रही थीं। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पीपराकोठी पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। हालांकि, मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी की। सीता देवी अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र छोड़ गई हैं। इस घटना से गांव में शोक क...