मुजफ्फरपुर, जून 17 -- साहेबगंज/मोतीपुर। सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से साहेबगंज निवासी 81 वर्षीय वृद्धा कुमारी देवी की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर मोतीपुर रेलवे गुमटी के समीप हुई। साहेबगंज की हुस्सेपुर पंचायत के खेमकरना वार्ड-5 निवासी स्व. आशेश्वर भगत की पत्नी थीं। उनके पुत्र राकेश भगत ने बताया कि मोतीपुर के पंसलवा गांव में उसकी दो बहनों का ससुराल है। उसकी मां बेटियों के घर मिलने जा रही थी। इस दौरान मोतीपुर रेलवे गुमटी के समीप सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। जीआरपी के जवानों ने उन्हें मोतीपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...