बगहा, सितम्बर 15 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया रेलवे स्टेशन पर रविवार से सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है। सांसद डॉ संजय जायसवाल एवं विधायक उमाकांत सिंह ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन के रेलवे स्टेशन पर रुकते ही वहां मौजूद एनडीए कार्यकत्र्ताओं ने पीएम नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित सांसद-विधायक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। सांसद-विधायक ने दोपहर के 2:14 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आनंद बिहार के लिए रवाना किया। इससे पूर्व सांसद-विधायक ने अवध एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन ट्रेनों के ठहराव से लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई। सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर रेल सुविधा दिलाना उनका दायित्व है। वही विधायक उमाका...