हरिद्वार, नवम्बर 4 -- हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर भूपतवाला के पास सप्तऋषि फ्लाईओवर पर मंगलवार को तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि उसके दादा और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बिजनौर के मुबारकपुर निवासी दो वर्षीय ध्रुव अपने दादा नरपट सिंह पुत्र श्याम सिंह के साथ मंगलवार दोपहर में बाइक से देहरादून से लौट रहा था। बताया गया कि फ्लाईओवर पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नरपट सिंह और अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...