हरिद्वार, सितम्बर 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र से दो मासूम बच्चे अचानक लापता हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दोनों एक ऑटो में जाते नजर आ रहे हैं। घटना सामने आने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे घर से अचानक गायब हो गए थे। परिजन और स्थानीय लोगों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद नजदीकी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो बच्चों को एक ऑटो में जाते हुए देखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि दोनों बच्चों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। आसपास के थाना क्षेत्रों और चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। 000

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...