सिमडेगा, जनवरी 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के सरकारी अस्पतालों में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा के दावे सपोर्ट स्टाफ की भारी कमी के कारण ज़मीनी हकीकत में दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। जिले के सदर अस्पताल से लकर और सीएचसी, पीएचसी में करोड़ों रुपये की महंगी मशीनें तो लगा दी गई हैं, लेकिन उन्हें चलाने वाला प्रशिक्षित स्टाफ नहीं होने से मरीजों को इलाज के लिए बाहर भटकना पड़ रहा है। सिमडेगा सदर अस्पताल में वेंटिलेटर और कार्डियक मशीन जैसी अहम सुविधाएं उपलब्ध हैं। लेकिन स्टाफ के अभाव में ये मशीनें लंबे समय से बेकार पड़ी हैं। वहीं अल्ट्रासाउंड मशीन तो स्थापित है और जांच भी हो रही है। लेकिन नियमित रेडियोलॉजिस्ट की पदस्थापना नहीं होने से मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सदर अस्पताल में फिलहाल 12 सर...