चतरा, अगस्त 6 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पत्थलगड्डा गुंजरी-गेट के समीप स्थित सपोर्ट संस्था के कार्यालय परिसर में एचआरडीपी परियोजना अंतर्गत एचडीएफसी बैंक और सपोर्ट संस्था के तत्वावधान में परियोजना क्षेत्र के संचालित गांवों में मछली बीज का वितरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में मछली पालन को बढ़ावा देने हेतु मेराल, खैरा, सिंघानी, सिरकोल, कुब्बा, लेम्बोईया, दुम्बी, पत्थलगड्डा सहित विभिन्न गांवों के लाभुक किसानों के बीच मछली जीरा का वितरण किया गया। मौके पर स्थित परियोजना प्रबंधक कौशिक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना क्षेत्र के गरीब किसान मछली पालन कर आजीविका संवर्धन करेंगे। किसान खेती-बाडी के साथ-साथ मछली पालन कर उद्यमिता बढावा एवं जीविकोपार्जन करने में सक्षम होंगे। वितरण कार्यक्रम में सपोर्ट संस्था के अक्षयानं...