हमीरपुर, नवम्बर 2 -- मौदहा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गुरदहा गांव में शनिवार की देर रात बिजली पोल के सपोर्ट वायर में प्रवाहित करेंट की चपेट में आकर लकड़ी ठेकेदार की दर्दनाक मौत हो गई। परिजन उसे वायर से छुड़ाकर सीएचसी लेकर भागे थे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसकी मौत की पुष्टि कर दी। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। उधर, बिजली विभाग ने कटिया का तार सपोर्ट वायर से छू जाने की वजह से हादसा होने का दावा किया है। गुरदहा गांव निवासी 45 वर्षीय राजू सिंह पेशे से लकड़ी का ठेकेदार है। बीती रात राजू सिंह अपने घर के बाहर कुएं की जगत में साथियों के साथ बैठा हुआ था। रात करीब 10 बजे के आसपास कुएं के पास ही लगे बिजली पोल के सपोर्ट वायर में पहले से करंट प्रवाहित था। राजू ने जैसे ही वायर पकड़कर चप्पल पहने की कोशिश की, करेंट की चपेट में आ गया। ग्र...